Saturday, January 26, 2013

James Bond की निडरता

लोग कहते हैं ,
मैरा  कोई मुकाबला नहीं!
क्यों ?
क्योंकि मै निडर हूँ ।
में कहीं से भी छलांग लगा देता हूँ ,
किसी को भी पकड़ने के लिए ,
किसी को भी मार  देता हूँ ,
.मिशन पूरा करने के लिए ।
.
.
.
.
.क्या यही  लक्षण होते हैं निडरता   के ?
यदि यही लक्षण हैं  तो !
इसमें मैरा डर भी तो छिपा हुआ है !
जो आपको दिखता नहीं ।
मै किसी का पीछा करता हूँ ,
वह मैरा काम है ।
छलांग लगाता हूँ ,
क्योंकि वह भी मेरा काम है
 यदि  नहीं लगाऊंगा तो मेरी नौकरी चली  जाएगी
फिर  मैं  क्या  खाऊंगा ?
 रही बात किसी को मारने कि !
अगर मैं उसे नहीं मारूंगा  तो वो मुझे  मार देगा !
 बताओ अब मौत से कौन   नहीं  डरता  है ?
तुम्ही लोगों की नासमझी ने मेरे "डर "
के आगे पीछे "नि" और "ता" लगा दिया ।
मैरे कोंफिड़ेंस की जगह मैरा टेंशन बढ़ा दिया है ।
आप भी निडर बन जाओगे ,
जब मैरी जगह 007 के काम पर आओगे । 

No comments:

Post a Comment